अपराध शाखाओं की नशा तस्करों पर कार्रवाही, एक महिला सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 6.70 ग्राम स्मैक व 1.947 किलोग्राम गांजा बरामद।
फरीदाबाद : फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखाओं की टीम ने एक महिला सहित 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने कार्रवाई करते हुए पांच अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 6.70 ग्राम स्मैक व 1.947 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने सनेश वासी राजीव कॉलोनी को 766 ग्राम गांजा सहित राजीव कॉलोनी से, अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने मुकेश वासी गुजरात मोहल्ला, नेहरू कॉलोनी झुग्गी को 6.70 ग्राम स्मैक सहित नेहरू कॉलोनी से, अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने गुड्डू चौधरी वासी डबुआ कॉलोनी को 201 ग्राम गांजा सहित नेहरू कॉलोनी से तथा अपराध शाखा DLF की टीम ने करन वासी राजीव कॉलोनी को 560 ग्राम गांजा सहित व अशोक भाटिया वासी सेक्टर 55 फरीदाबाद को 420 ग्राम गांजा सहित एनटीपीसी चौक सराय ख्वाजा से गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में NDPS एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है ।