फरीदाबाद:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि आनन्द कुमार सिंह वासी रामचन्द्रपुर जिला गोपालगंज, बिहार ने थाना डबुआ में शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि उसने बैंगलोर से नारियल (डाव) को M.K.R ट्रान्सपोर्ट की गाडी में लोड करवाकर गोपालगंज बिहार के लिए भेजा था। जिसकी कुल कीमत 8,55,510/-रू थी और जिसके लिए 1,10,000/-रू किराये की एडवांस पेमेंट M.K.R ट्रान्सपोर्ट को कर दी थी। ड्राइवर को 4 अप्रैल बैंगलौर से चला जिसको 8 अप्रैल को गोपालगंज पंहुचना था परंतु गोपालगंज नही पंहुचा। छानबीन के बाद पता चला की गाडी डबुआ मंडी फरीदाबाद में खडी है, जिसमें से लगभग 80% माल खाली हो चुका है। जिसकी शिकायत पर थाना डबुआ में मामला दर्ज किया गया।
उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए गाडी के ड्राइवर/मालिक रहीस वासी मरौडा, नूंहू को प्याली चौक, फरीदाबाद से गिरफ्तार किया।
आरोपी से पुछताछ में सामने आया कि उसकी गाड़ी की किस्त लंबित थी जिस पर उसने माल को गोपालगंज ना ले जाकर कही और बेचकर पैसे कमाने की योजना बनाई। वह गाडी को डबुआ मंडी में ले आया और यहां पर उसने नारियल को बेच दिया। पुछताछ मे यह भी ज्ञात हुआ है कि उसने बेचे गये नारियल के कुछ पैस अपने साथी को दे दिये। आरोपी को पुछताछ के लिए 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।