क्राइम ब्रांच कैट ने मानसिक रूप से कमजोर 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को सकुशल उसके परिजनों तक पहुंचाया

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने मानसिक रूप से कमजोर एक नाबालिग लड़की को उसके परिजनों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को एक महिला एक नाबालिक लड़की को लेकर रेलवे पुलिस के पास पहुंची थी जिसमें महिला ने बताया कि यह लड़की शायद लापता हो गई है और यह मानसिक रूप से कुछ कमजोर दिखाई दे रही है और उसने पुलिसकर्मियों से लड़की की मदद करने की गुहार लगाई जिसके पश्चात रेलवे पुलिस फोर्स ने बाल कल्याण समिति के समक्ष लड़की को पेश किया। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार लड़की को प्रभास एनजीओ में छोड़ा गया। लड़की के परिजनों की तलाश करने के लिए क्राइम ब्रांच कैट टीम की मदद ली गई जिन्होंने लड़की से उसके परिजनों के बारे में पूछताछ करने की कोशिश की और काफी देर पूछताछ करने के पश्चात लड़की ने अपने परिजनों के बारे में पता बताया। लड़की ने बताया कि उसका घर दिल्ली के गोकुलपुरी में है। जिसके पश्चात क्राइम ब्रांच की टीम ने लड़की के परिजनों से संपर्क करके लड़की की पहचान करवाई। लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की किसी बात पर नाराज होकर घर से चली गई थी और वह मानसिक रूप से कमजोर है। इसके पश्चात लड़की के परिजन लड़की को लेने पहुंचे जहां बाल कल्याण समिति के समक्ष लड़की को उसके परिजनों के हवाले किया गया। लड़की के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया।

Related posts

Leave a Comment