क्राइम ब्रांच 65 ने अलग-अलग मुकदमों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 1.890 किलोग्राम गांजा किया बरामद

फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सलमान तथा मोहित का नाम शामिल है। आरोपी सलमान यूपी के हाथरस का रहने वाला है और बल्लभगढ़ के सेक्टर 2 में रह रहा था वहीं आरोपी मोहित फरीदाबाद के घरौंडा गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से अवैध नशे सहित काबू कर लिया। आरोपी सलमान के कब्जे से 1.400 किलोग्राम तथा आरोपी मोहित के कब्जे से 490 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपियों को काबू करके थाने लाया गया। आरोपी सलमान के खिलाफ सिटी बल्लभगढ़ तथा आरोपी मोहित के खिलाफ तिगांव थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सलमान अपने गांव में गांजा बेचने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ यूपी के हाथरस में भी अवैध नशा तस्करी का एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी फरीदाबाद के किसी व्यक्ति को गांजा सप्लाई करने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने उसे बीच रास्ते में काबू कर लिया। आरोपी मोहित ने बताया कि वह गांजे की छोटी-छोटी गुड़िया बनाकर अपने गांव में सप्लाई करता है और उसके पहले भी एनडीपीएस का एक मुकदमा दर्ज है और वह जेल की हवा भी खा चुका है। आरोपी अगस्त 2022 में जमानत पर बाहर आया था और बाहर आने के पश्चात दोबारा नशा बेचने का काम करने लगा। आरोपी तिगांव से एक व्यक्ति से गांजा खरीद कर अपने गांव जा रहा था कि पुलिस ने उसे बीच रास्ते काबू कर लिया। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं मामले में शामिल उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment