उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक साइंटिस्ट ने अपना मकान बनवाया था. घर में उनकी पत्नी और नाबालिग बेटा रहता था. 3 दिसंबर को जब पत्नी से फोन पर बात नहीं हो पा रही थी, तो साइंटिस्ट आठ दिसंबर को चेन्नई से घर पहुंचे, लेकिन घर पर ताला बंद मिला. उनका बेटा बाहर घूम रहा था. ताला खोलकर अंदर गए तो पत्नी का शव देख सन्न हो गए. जब बेटे से मां के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि फर्श पर गिरने से मां की मौत हो गई लेकिन जब पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान कड़ी से कड़ी जोड़ी तो सच्चाई सामने आ गई. बेटे ने मां को धक्का दिया और उनका सिर दीवार से लगा था, जिससे उनकी मौत हो गई. उसके बाद घर में बाहर से ताला बंद कर इधर-उधर घूम रहा था. इसके बाद साइंटिस्ट ने अपने नाबालिग बेटे के खिलाफ पुलिस से लिखित शिकायत की.
वैज्ञानिक ने पुलिस को क्या बताया?
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र चेन्नई में वैज्ञानिक राममिलन ने पुलिस को बताया कि वह कुशीनगर के रहने वाले हैं. करीब 4 साल पहले पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धुषण स्थित सुशांत सिटी में जमीन लेकर मकान बनवाया था. उस मकान में उनकी पत्नी अपने नाबालिक बेटे के साथ रहती थी. बेटा मोहित 12वीं में पढ़ता है, जबकि बेटी ऋचा MBBS की पढ़ाई लखनऊ से कर रही है. राममिलन ने पुलिस को आगे बताया कि मैं चेन्नई में रहता हूं. रोज से पत्नी से बात करता हूं. 2 दिसंबर की शाम को उनसे बात हुई और फिर तीन दिसंबर को सुबह भी मेरी बात पत्नी से हुई, लेकिन शाम के समय उनका फोन बंद आ रहा था