गोली चलाने व मारपीट करने के मामले में अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि थाना तिगांव में ओमबीर वासी भुआपुर ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके फार्म पर जिगरी नाम का लड़का काम करता है जब वह परचून की दुकान पर सामान लेने गया तो वहां पर प्रिंस ने जिगरी के साथ मारपीट की, जिस परशिकायतकर्ता ने प्रिंस से मारपीट की वजह पूछी तो प्रिंस, अकिंत व सौरव ने देख लेने की धमकी दी। 13 जून की शाम को जब शिकायतकर्ता अपने फार्म से वापिस आ रहा था तो रास्ते में रितिक, सौरव, अंकित व प्रिंस ने उसको रोक लिया और रितिक व सौरव ने उस पर गोली चला दी, जिस पर एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी, वह नीचे गिर गया फिर अंकित व प्रिंस ने उसको लात घूसों से मारना शुरू कर दिया। जिस शिकायत पर थाना तिगांव में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रिंस वासी शाहबाद, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि प्रिंस ने शिकायतकर्ता के यहां काम करने वाले लड़के जिगरी को पीट दिया था। जिस पर शिकायतकर्ता की प्रिंस से कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए प्रिंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसको सबक सिखने के लिए शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा शिकायतकर्ता पर गोली चलाई। आरोपी से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतुस व वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Related posts

Leave a Comment