चोरी की मोटरसाइकिल खरीद-बेच करने के मामले में आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त क्राइम मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीद-बेच करने के मामले में आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम बङखल झील चौक पर गस्त पर थी। जहां पर मुखबर खास द्वारा सूचना मिली कि एक लडका चोरी की मोटरसाईकिल को बेचने के लिये सैनिक कालोनी चौक फरीदाबाद के पास खडा हुआ है। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को चोरी कि मोटरसाईकिल सहित काबू किया।

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी का जितेंद्र है जो तारापुर, मुंगेर, बिहार हाल तुगलकाबाद, दिल्ली का रहने वाला है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को 4000/-रू में दिल्ली से खरीदा कर लाया था। जिसको वह बेचने के लिए फरीदाबाद लाया था। पुछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Related posts

Leave a Comment