डकैती की वारदात के मुख्य साजिशकर्ता को अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने थाना छायंसा क्षेत्र के अंतर्गत हुई डकैती की वारदात के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिओम वासी गांव अटाली ने थाना छायंसा में दी अपनी शिकायत में बताया था कि 16 मई को शिकायतकर्ता व तोयस दुकान बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव अटाली जा रहे थे। समय करीब 9:30 बजे रात जब अटाली आटा मिल के सामने पहुंचे तो दो मोटरसाइकिलों पर 6 लड़के आए जिनके पास हथोड़ा और लोहे की राड थी। सभी लड़कों ने उसके व तोयस के साथ मारपीट की तथा हथोड़ा व रेड से मारकर चोंट पहुंचाई। उसकी जेब से लगभग ₹100000 छीन लिये। जिस शिकायत पर थाना छायंसा में डकैती की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-30 ने मामले में कार्रवाई करते हुए गौरव वासी गढखेड़ा को गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने दोस्त अज्जू के साथ मिलकर डकैती की योजना को बनाया था। जिसके बाद अज्जू ने अपने पॉच दोस्तों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को रास्ते में रोक कर मारपीट की और पैसे छीन कर भाग गये थे। अज्जू और उसके पॉच साथियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के बाद आरोपित गौरव से 8200/-रू बरामद किए गये है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Related posts

Leave a Comment