फरीदाबाद- शहर में अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने देशी कट्टा उपलब्ध करवाने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अप्रैल 2024 को सोनू वासी कासगंज उत्तर प्रदेश को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया था जिस संबंध में थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया था। सोनू ने पूछताछ में संजय वासी अलीगढ उत्तर प्रदेश से देसी कट्टा लेना बतलाया था। जिस पर क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए संजय को गिरफ्तार किया था, आरोपी संजय ने पूछताछ में यह देसी कट्टा हेतमपाल(21) वासी गाँव वीरपुरा जिला अलीगढ U.P के पास से लेकर आना बतलाया था।
मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने 16 जून को आरोपी हेतमपाल (21) वासी गाँव वीरपुरा जिला अलीगढ U.P को गिरफ्तार किया था
आरोपी ने पुछताछ मे बतलाया कि वह देसी कट्टा अलीगढ उत्तर प्रदेश से किसी व्यक्ति से 3500 रुपये में लेकर आया था। उसने यह देसी कट्टा संजय को दे दिया था। आरोपी को बाद पूछताछ जेल भेजा गया है।