देसी पिस्तौल व कारतूस सहित आरोपी को अपराध शाखा DLF की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशानिर्देश के अतंर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने आरोपी तनिषक वासी सरस्वती कॉलोनी पल्ला को देसी पिस्तौल व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी गौरव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा 25 जनवरी को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते पल्ला एरिय से काबू किया है। आरोपी से मौके पर देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना पल्ला में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने पडोस में रहने वाले गौरव से देसी पिस्तौल व कारतूस को 4000/-रु में खरीद कर लाया था। अपराध शाखा टीम ने आरोपी गौरव को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह कुछ दिन पहले राजस्थान भरतपुर गया था। वहा किसी अनजान व्यक्ति से 3500/-रु में खरीद कर लाया था। दोनों आरोपियो का अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पाया कि दोनों आरोपियो पर पूर्व में वाहन चोरी के 2-2 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Related posts

Leave a Comment