फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ कुशल पाल सिंह के नेतृत्व में बल्लबगढ़ जॉन की पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 3 प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार की टीम ने 2 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि 29 मार्च को हरपाल वासी सेक्टर 3 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर 3 फरीदाबाद में अपनी मोटरसाइकिल नंबर HR 29T 8795 चोरी बारे शिकायत दी, जिस पर थाना सेक्टर 8 में चोरी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बतलाया कि 30 मार्च को पुलिस चौकी सेक्टर 3 की टीम को गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से 2 व्यक्तियों के पास चोरी की मोटरसाइकिल होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने पावर हाउस के पास अमित वासी तिरखा कॉलोनी बल्लबगढ़ व महेंद्र वासी गढी मोहल्ला दनकौर उत्तर प्रदेश हाल झुग्गी बल्लबगढ़ को चोरी की मोटरसाइकिल नंबर HR 29T 8795 सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों से एक और चोरी की मोटरसाइकिल नंबर HR 87L 3800 भी बरामद हुई, जिसको भी कब्जा में लिया गया। इस मोटरसाइकिल के संबंध में थाना डबुआ में चोरी का मामला दर्ज है।
आरोपियों की पूछताछ में पता चला कि नशे की आदी है तथा कोई काम नहीं है, पहले भी आपराधिक मामले में जेल में रहे हैं, अभी 4/5 महीने पहले ही जेल से बाहर आए हैं।
दोनों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, जिनको अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता