नशा तस्कर व उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम किया गिरफ्तार

फरीदाबाद – पुलिस उपायुक्त अपराध के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने नशा तस्करी व नशा बेचने वाले आरोपी बब्लू राठौर व कमलेश(महिला) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गिरफ्तार आरोपी बब्लू राठौर उंचा गांव फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर शिव धर्मशाला उंचा गांव से 300 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। जिस संबंध में थाना आदर्श नगर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 300 ग्राम गांजा 5000रु में असावटी पलवल से कमलेश नाम की महिला से लेकर आया था जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला आरोपी कमलेश को असावटी पलवल से गिरफ्तार किया है।
पूर्व में आरोपी बब्लू राठौर पर 4 मुकदमे व कमलेश पर 1 मामला NDPS का दर्ज है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Related posts

Leave a Comment