फरीदाबाद- बता दें कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध, मकसूद अहमद द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में आरोपी देवेन्द्र व वकील को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 13 अप्रैल को क्राईम ब्रांच सैन्ट्रल की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए देवेन्द्र निवासी गांव सागरपुर बल्लबगढ को 6.53 ग्राम स्मैक सहित नजदीक चंदावली पुल, बल्लभगढ से काबू किया है। वहीं क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने वकील निवासी आदर्श कॉलोनी फरीदाबाद को 366 ग्राम गांजा सहित नजदीक सब्जी मंडी खेडीपुल एरिया से काबू किया है। जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में NDPS Act की धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं।
आरोपी देवेन्द्र ने पूछताछ में बतलाया कि वह 8 ग्राम स्मैक वृंदावन मथुरा में किसी अंजान व्यक्ति से 12000 रुपये में खरीद कर लाया था, जिसमें से कुछ उसने भेज दी थी। वहीं आरोपी वकील ने बतलाय़ा कि वह 366 ग्राम गांजा दिल्ली सदर बाजार में किसी व्यक्ति से 4000 रुपये में खरीद कर लाया था
आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई ।