बारिश से बिगड़ा दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में चली शीतलहर

Weather Updates: देशभर में मौसम सर्द होता जा रहा है. बारिश, बर्फबारी और शीतलहर से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार तड़के गरज के साथ झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में काफी सुधार दर्ज हुआ है. ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 273 दर्ज की गई. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर इलाके में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

उत्तर भारत में शीतलहर

उधर हिमाचल प्रदेश में बारिश और ठंड से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल प्रदेश के सोलन में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश तो थम गई है लेकिन ठंड ने किसी तरह की कोई राहत नहीं दी है. सर्द हवाएं लोगों का जीना मुहाल कर रही हैं. कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए लोग कहीं अलाव जला रहे तो कहीं गर्म चाय की प्याली से काम चला रहे हैं. ठंड इतनी है कि लोग घरों में ही दुबके रहना मुनासिब समझ रहे हैं. बाजारों से रौनक गायब है. हिमाचल के ही शिमला में भी ठंड ने कहर बरपाया हुआ है. इलाके में बादल छाए हुए है. रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है. सर्द मौसम और हवाओं के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में बर्फ़बारी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. शिमला का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया.

Related posts

Leave a Comment