फरीदाबाद- अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी आशीफ उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि पुलिस चौकी सिकरोना में प्रवीण वासी करनेरा फरीदाबाद ने शिकायत दी कि खाटुश्याम कॉलोनी मे खाटुश्याम जी का मन्दिर है। जिसका देखरेख वह स्वंम करता हैँ। 14 मार्च को रात करीब 9 बजे मन्दिर बन्द किया था और अगले दिन सुबह देखा तो मन्दिर का गेट टुटा हुआ है। जब उसने अन्दर जाकर चैक किया तो पाया कि मन्दिर का ताला तोड कर मन्दिर के दान पात्र को चोरी करके ले गया। जिसमें करीब 25/30 हजार के आस पास नगद रुपये थे । जिसकी शिकायत पर चोरी की धाराओं मे मामला थाना सेक्टर-58 फरीदाबाद में दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने आशीफ उर्फ मोटा वासी गाँव दौलताबाद सैक्टर-16 फरीदाबाद को सेक्टर-17 पुल के पास से काबू कर गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है नशे कि पुर्ति के चोरी की थी। आरोपी से 20,000/-रू बरामद किये गये।अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी पर पहले भी NDPS का मामला फरीदाबाद में दर्ज है। इसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।