वहान चोरी करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराध में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में जमशेद (27)और शकील उर्फ़ सक्की (23)का नाम शामिल हैं। दोनों आरोपी पलवल के उटावड के रहने वाले हैं। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सीकरी बस स्टैंड से थाना सिटी बल्लभगढ़ के कैंटर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी किया गया कैंटर पलवल के उटावड़ से बरामद हुआ है। आरोपियों ने कैंटर को बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी से चोरी किया था। आरोपियों से सीएनजी ऑटो चोरी का अन्य मामले का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपियों ने सीएनजी ऑटो को थाना सेंट्रल के एरिया से चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों से सीएनजी ऑटो बल्लभगढ़ एरिया से बरामद कर लिया गया है। आरोपी जमशेद पर राजस्थान के भरतपुर जिले के एक थाने में हत्या के प्रयास की धाराओं में दर्ज मामले में ₹3000 का इनाम घोषित है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वाहन चोरी कर बेचते हैं। आरोपी चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Related posts

Leave a Comment