वाहन चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाईकिल की बरामद

फरीदाबाद: बता दें कि थाना सदर बल्लभगढ़ में यशवंत वासी फतेहपुर बिल्लौच, फरीदाबाद ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने अपनी मोटरसाईकिल को 21 जून को सुबह 7 बजे घर के बाहर खडी की थी। जब कुछ देर बाद उसने बाहर आकर देखा तो पाया की कोई नामपता नामालुम व्यक्ति उसकी मोटरसाईकिल को चोरी कर ले गया। जिस पर थाना सदर बल्लभगढ़ में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने कार्रवाई करते हुए सजाऊदीन वासी अलीबाग कॉलोनी, लखीपुरा मेरठ उ.प्र. को साहूपुरा चौक के पास से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी बेरोजगार है और मोटरसाईकिल को बेचने की नीयत से चोरी किया था, जिससे की वह अपना खर्चा चला सके। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Related posts

Leave a Comment