फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के दिशा निर्देश के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा DLF की टीम में आरोपी सद्दाम को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया ।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि रिकेश कुमार वासी सूर्या विहार फरीदाबाद ने मार्च 2025 को थाना पल्ला में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खडा किया था। सुबह जब उसने देखा तो बाईक वहां नही मिली, जिसके संबंध में थाना पल्ला में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले में अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने आरोपी सद्दाम वासी गांव बडखल, फरीदाबाद को एत्मादपुर, सेक्टर-31 से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है
आरोपी ने पूछताछ में बतलाया की वह सेटरिंग का काम करता है तथा उसने यह मोटरसाईकिल सूर्या विहार पार्ट 3 से चुराई थ आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है