साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने खाता पंजीकृत करने वाले CA को किया गिरफ्तार किया, 22 आरोपियों की हो चुकी है पहले गिरफ्तारी
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर ठगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी सरणाकांता (38) को गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-15 फरीदाबाद में रहने वासी महिला ने शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया कि पिछले दो साल से ट्रैडिंग का कर रही थी, 04 जनवरी 2024 को फेसबुक पर शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के लिए एक लिंक देखा। जिसपर क्लिक करने पर उसे ICICI IR TEAM (57) नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से जोडा गया, ग्रुप में होने वाली बातचीत और अन्य लोगों द्वारा बतलाये गये मोटे मुनाफे को देख कर लालच में आ गई,श और ठगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सहमती जताई। फिर उसके पास एक लिंक भेजकर IC ORGAN MAX नाम की एप पर अकाउंट खुलवाया गया। जिसके बाद ठगों द्वारा कस्टमर सर्विस से बात करके फंड अकाउंट में ऐड करने के लिए कहा गया। जिसके बाद उसने इस एप के माध्यम से 61 लाख रुपये निवेश किए। ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को और अधिक मुनाफे का लालच दिया और लिंक भेज कर दुसरी एप पर अकाउंट खोलने की बात कही। इस प्रकार ठगों द्वारा विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से शिकायतकर्ता से 6 करोड 98 लाख रूपये ट्रांसफर करवाए। ऐसे करके ठगों ने शिकायतकर्ता के साथ कुल 7 करोड 59 लाख रूपये की धोखाधड़ी की। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सरणाकांता निवासी गांव नागागोंडा नाहल्ली, बैंगलोर को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी पेशे से CA है और जिस फर्म के खाता में ठगी के पैसे गये थे, उस फर्म का खाता आरोपी ने पंजीकृत करवाया था और इसी फर्म के अकाउंट में ठगी के 7 करोड 55 लाख रुपये आये थे। आरोपी ने मामले में हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई थी , जिसको माननीय हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। आरोपी को अधिक पुछताछ के लिए 10 दिन के रिमांड पर लिया गया है।