फरीदाबाद:- बता दे कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में सुशीला वासी जीवन नगर ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसका दामाद लडकी के साथ मारपीट करता था। जिस कारण वो लड़की को अपने साथ अपने घर ले आई। जिसके बाद आरोपी ने उनको फोन किया और गाली गलौच की, जिसके कुछ देर बाद वह उनके घर पहुंचा और उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक वासी 22 फुट रोड, संजय कालोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आय़ा कि आऱोपी उसके ससुराल वालो द्वारा उसकी पत्नी को अपने साथ ले जाने पर नाराज था और जब उसने अपने ससुराल फोन किया तो उनके साथ कहा सुनी हो गई। जिसके बाद वह गुस्से में उनके घर गया और चाकू से हमला कर दिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।