अंतरिक्ष में बन रहा है होटल, किराया जानकर आपके भी होश उड़ जायेंगे…

दुनिया की सैर करने का सपना तो हर कोई देखता है और ये सपना लोग पूरा भी कर सकते हैं. लेकिन अंतरिक्ष की यात्रा का सपना देखने के बाद उसे पूरा करना हर किसी से लिए संभव नहीं होता. खासतौर से आम लोगों के लिए. लेकिन अब कई लोगों का ये सपना भी सच होने वाला है. खबरों के मुताबिक अब अंतरिक्ष में भी एक होटल बनाने की तैयारी की जा रही है. अंतरिक्ष के इस पहले होटल को 2021 में लांच किया जएगा. लोग यहां साल 2022 के बाद से रहने आ सकते हैं.

इस होटल में साल 2022 से लोग जा पाएंगे. यहां आने के लिए एक खास तरह का स्पेल ट्रैवल टूर होगा. जिसके तहत होटल में 6 यात्री ठहर सकेंगे. यह 12 दिन का स्पेस टूर होगा. होटल में ठहरने के लिए एक व्यक्ति का किराया 67 करोड़ रुपये होगा. यहां यात्री जीरो ग्रेविटी की स्थिति में रहेंगे. ऑरोरा स्टेशन नाम के इस होटल का निर्माण अमेरिकी कंपनी ओरायन स्पान करेगी. इस कंपनी के संस्थापक और सीईओ फ्रेंक बंजर हैं. बंजर का कहना है कि उनका मकसद एक आम इंसान की अंतरिक्ष तक पहुंच लाना है. उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में बने होटल में जाने से पहले यात्रियों को 2 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी.

खबरों के मुताबिक इस स्पेस होटल में आने वाले लोग 24 घंटे के भीतर 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देख पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ये होटल 90 मिनट में धरती का एक चक्कर लगा लेगा. इस होटल को धरती से 321 किमी दूर अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया जाएगा. इस होटल को लेकर एक शोध भी किया है. इस शोध में अध्ययन किया गया है कि होटल के कक्षा में घूमने के दौरान इसमें खाना पक पाएगा या नहीं. सबसे खास बात ये होगी कि जो यात्री जाएंगे वह धरती पर रह रहे अपने परिजनों से लाइव चैटिंग कर पाएंगे. उन्हें यहां वायरलेस इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जाएगी.

इस होटल की लंबाई 35 फीट और चौड़ाई 12 फीट होगी. इस होटल की खासियत ये होगी कि यहां एक बार होगा. प्राइवेट जेट जैसे इस होटल में उच्च गुणवत्ता वाला स्पेस फूड दिया जाएगा. टेक्सास की कंपनी एक्सियम स्पेस अंतरिक्ष में साल 2024 तक एक कमर्शियल स्पेस स्टेशन स्थापित करने की योजना भी बना रही है.

Related posts

Leave a Comment