अच्छी ख़बर: दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों को मिला दूसरा एयरपोर्ट

गाजियाबाद: दिल्‍ली एनसीआर और खासतौर पर गाजियाबाद-नोएडा के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब दिल्‍ली वालों को हवाई सफर के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं है। अब वे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से भी उड़ान भर सकते हैं। भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस से लगे हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से पहली वाणिज्यिक उड़ान शुक्रवार को आरंभ हो जाएगी।

आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के लिए नौ सीटों वाला विमान यहां से उड़ान भरेगा। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक हिंडन असैन्य हवाईअड्डे से शिमला के लिए विमान परिचालन नवंबर से आरंभ हो जाएगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इंतजाम का जायजा लिया और पुलिस को एक जांच चौकी बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को टर्मिनल में बिना रुकावट विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Related posts

Leave a Comment