शराब कारोबारी विजय माल्या और वित्त मंत्री अरुण जेटली की मुलाकात के खुलासे के बाद राजनीती गरमा गयी है. आपको बता दे कि विजय माल्या ने एक बयान दिया है कि देश से भागने से पहले वह वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गाँधी ने कहा है कि कल अरुण जेटली ने कहा कि विजय माल्या से अनौपचारिक रुप से मिले. अरुण जेटली मुलाकात के बारे में झूठ बोल रहे हैं अरुण जेटली लंबे ब्लॉग लिखते हैं पर इसके बारे में अभी तक कभी कुछ नहीं लिखा.
साथ राहुल ने कहा कि सबूत के तौर पर कांग्रेस के नेता पुनिया है. जिन्होंने संसद में अरुण जेटली और विजय माल्या की मुलाक़ात को अपनी आँखों से देखा है. इस बीच पुनिया ने कहा है कि “मैंने खुद अपनी आँखों से संसद परिसर में वित्त मंत्री को विजय माल्या से बात करते हुए देखा है. विजय माल्या आजतक संसद नहीं आया लेकिन सिर्फ उस दिन केवल वित्त मंत्री अरुण जेटली से बात करने के लिए ही संसद आया था. दोनों की मुलाक़ात के अगले दिन ही विजय माल्या देश छोड़ कर भाग गया. अगर मेरी बात झूठ निकल जाये तो मैं राजनीती छोड़ दूंगा वरना अरुण जेटली अपनी राजनीती छोड़ने को तैयार हो जाये”
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए दो सवाल किये है “पहला सवाल ये कि वित्त मंत्री अरुण जेटली भघोड़े से बात करते हैं. भगोड़ा वित्त मंत्री को कहता है कि मैं लंदन जाने वाला हूं. वित्त मंत्री ने ना सीबीआई को बताया, ना ईडी को बताया और ना पुलिस को बताया. आखिर उन्होंने क्यों नहीं बताया. दूसरा सवाल है कि विजय माल्या के खिलाफ जो अरेस्ट नोटिस को इनफॉर्म नोटिस में किसने बदला. यह काम वही कर सकता है जिसके अंडर सीबीआई काम करती हो. अरुण जेटली ने अगर ये अपने काम किया है तो बताएं कि हां मैंने खुद से किया. अगर उन्हें ऊपर से ऑर्डर मिला था तो यह बता दें. यह open and shut केस है.
LIVE: Press briefing by Congress President @RahulGandhi. #ArunJaitleyStepDown https://t.co/c9FoCdMfMb
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
आपको बता दें कि विजय माल्या के आरापों पर सफाई देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि “माल्या का बयान गलत है. साल 2014 के बाद से मैंने उन्हें मिलने का वक्त ही नहीं दिया. ऐसे मे उनसे मेरे मिलने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.”