आरबीआई ने नोटबंदी पर जारी किये फाइनल आंकड़े, बंद हुए 99% नोट वापस आए.

आरबीआई ने नोटबंदी पर फाइनल आंकड़ा जारी किये है. रिज़र्ब बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक नोटबंदी के दौरान 15 लाख 44 हजार करोड़ रुपए के नोट बंद किए गए थे, जिनमे 15 लाख 31 हजार करोड़ वापस आए हैं. केवल 13 हजार करोड़ रुपये ही सिस्टम से बाहर हुआ है..

फाइनल आंकड़ा जारी होने के बाद अब विपक्ष सवाल उठा रहा है कि जब 99% पैसा वापस आ गया तो नोटबंदी का फायदा क्या हुआ. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने कहा था कि इससे सिस्टम से काला धन बाहर हो जाएगा लेकिन अब साफ है कि नोटबंदी विफल साबित रही है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि

“समझों अब नोटबंदी का फ़रेब
आपका पैसा गया क्या भाजपा की जेब?

नौकरियॉं ख़त्म कर,बैंकों को पहुँचाया नुक्सान
लाखों उद्योग बंद पड़े,अर्थव्यवस्था में आया व्यवधान

आधी रात के तुग़लक़ी फ़रमान की पूरी सच्चाई
संसद में क्यों मोदी जी ने छिपाई?

चौराहे पर खड़ा करने का था वादा,याद है मोदी जी? ”

 

वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे उन्होंने नोटबंदी को अबतक का सबसे बड़ा घोटाला बताया है. उनका कहा है की मोदी जी अगर देश का 99% पैसा वापस बैंको में आ गया है तो कला धन कहाँ गया. साथ ही अरविंद केजरीवाल का कहना है की नोटबंदी से सबसे बड़ा नुक़सान आम आदमी को हुआ है.

 

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व ज़ज़ मार्कण्डेय काटजू ने ट्वीट करके कहा का कि “अब तो आरबीआई ने भी बोल दिया है कि “15.44 लाख करोड़ में से 15.31″ लाख करोड़ नोटबन्दी में वापस आ गए. काले धन को सफेद बना दिया वो भी इतनी आसानी से. छोटे उधोग बन्द हुए,लाखो रोजगार-नौकरियां खत्म हुई उनका तो कोई हिसाब-किताब भी नही है.
अब तो मान लो नोटबन्दी बहुत बुरी तरह फेल रही” .

समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने भी केंद्र सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा है कि नोटबंदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता है..

फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने ट्वीट करके कहा है कि नोटबंदी से जुड़ी हुई इस वक्त की बड़ी ख़बर आरबीआई ने ऐलान किया कि नोटबंदी के बाद लगभग 99% पुराने नोट वापस बैंक में आ गए हैं.

Related posts

Leave a Comment