प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की आशा वर्करों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मनदेय को बढ़ाने का फैसला किया गया है. मोदी ने आशा कर्मियों की राशि को बढ़ाकर लगभग दोगुना तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 3000 रूपये से बढ़ा कर 4500 रूपये करने का फैसला किया है. बढ़ा हुआ मानदेय एक अक्टूबर, 2018 से लागू हो जायेगा.
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ के जरिये संवाद के दौरान फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है की आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के अग्रहिणि सिपाही है. आपके बिना देश में स्वस्थ मातृत्व की कल्पना करना भी मुश्किल है . मोदी ने कहा है कि जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 2250 रूपए था, उन्हें अब 3500 रूपए मिलेंगे. इसके अलावा आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 1500 रूपए के स्थान पर 2250 रूपये मिलेंगे.
साथ ही मोदी ने कहा है कि आशा कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भी मुफ्त दी जाएंगी. इन बीमा योजना का प्रीमियम उनकी तरफ से अब केंद्र सरकार खर्च उठाएगी.