एक देश एक चुनाव-नो चांस: मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत

एक देश एक चुनाव की अटकले अब नहीं चलेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने इन बातों पर विराम लगाते हुए देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने से मना कर दिया है. “एक देश एक चुनाव” के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत कहा, ‘कोई चांस नहीं. माना जा रहा था कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को टाला जा सकता है. इन सभी राज्यों के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ किये जा सकते है.

आपको बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल जनवरी में समाप्त हो रहा है. जबकि मिजोरम का इसी साल दिसंबर में खत्म हो रहा है. माना जा रहा था कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव हो सकते है. जिसके बाद से ही सभी राजनैतिक गलियारों में “एक देश एक चुनाव” की अटकलें गरमा गयी थी. पीएम नरेंद्र मोदी भी “एक देश एक चुनाव” के समर्थन में कई बार जिक्र कर चुके हैं.

Related posts

Leave a Comment