एनआईटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने ब्राउन लेबोरेट्री लिमिटेड कंपनी में महिलाओं को पोक्सो, साइबर तथा महिला व बाल अपराध के प्रति किया जागरूक

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए एनआईटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने बल्लबगढ़ एरिया में स्थित ब्राउन लेबोरेट्री लिमिटेड कंपनी में आमजन को समाज की विभिन्न कुरीतियों के बारे में जागरूक किया । दुर्गा शक्ति की टीम ने महिलाओं के मोबाइल फोन में इंस्टॉल करवाइए दुर्गा शक्ति ऐप

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों को समाज में फैली कुरीतियों के बारे में जागरुक करने का काम भी कर रही है। अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ नागरिकों को अपराधों के प्रति जागरूक करना भी उतना ही आवश्यक है। पुलिस कार्य में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके तहत पुलिस की विभिन्न टीमें शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर आमजन को कानून तथा कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इसी क्रम में आज एनआईटी महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर माया व दुर्गा शक्ति की टीम ने ब्राउन लेबोरेट्री लिमिटेड कंपनी में आमजन को महिला व बाल अपराध के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें इस प्रकार की कुरीतियों से लड़ने के लिए प्रेरित किया। कंपनी के एचआर मैनेजर आरपी हंस ने पुलिस टीम का स्वागत किया और उन्हें स्टेज पर आमंत्रित किया। समाज में फैली कुरीतियों के बारे में जागरूक करते हुए इंस्पेक्टर माया ने बताया कि समाज के कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग भ्रूण हत्या, निरक्षरता, शोषण, नशा इत्यादि कुरीतियों को अपनी संस्कृति समझते हैं परंतु उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि यह पूरे समाज के लिए नुकसानदायक है जिसकी वजह से समाज में अपराध और अपराधियों की संख्या में वृद्धि होती है। जन्म से पहले ही लिंग जांच करवाकर कन्याओं को गर्भ में ही मरवा दिया जाता है जो कि कानून के साथ-साथ मानव जगत की नजर में भी एक अपराध है और हमें इस प्रकार के अपराधों के प्रति जागरूक होकर इसके विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए ताकि किसी अन्य बच्चे या महिला को इसका शिकार होने से बचाया जा सके। इसके साथ ही आमजन को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि नागरिक अपने बैंक अकाउंट डेबिट या क्रेडिट कार्ड का नंबर सीवीवी एक्सपायरी डेट ओटीपी या कोई भी जानकारी किसी व्यक्ति के साथ साझा ना करें। इस प्रकार आप साइबर ठगों के झांसे में आने से अपने आप को बचा सकते हैं। कार्यक्रम के समापन के समय पुलिस से संपर्क करने के माध्यमों के बारे को जागरूक करते हुए पुलिस टीम ने बताया कि वह किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना 112 पर दे सकते हैं। इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 1091 और बच्चों से संबंधित किसी भी अपराध के लिए वह 1098 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी के साथ इस जागरूकता कैंपेन का समापन किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा पूरी पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Related posts

Leave a Comment