कावड़ यात्रा मार्ग की ड्रोन कैमरा से निगरानी करती गाज़ियाबाद पुलिस, सुरक्षा के मद्देनज़र ज़िले को किया छावनी में तब्दील.

सोमवार को कावड़ियों यात्रा की सुरक्षा को लेकर गाज़ियाबाद पुलिस के आलाधिकारियों ने कावड़ शिविर और कावड़ यात्रा के दौरान उपयोग किये जा रहे सभी मार्गो का निरिक्षण किया. किसी में भी अप्रिय घटना से सावधान रहते हुए सभी मार्गो को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह जगह कावड़ियों के लिए सहयता के केंद्र खोले गए है.

गाज़ियाबाद पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे कावड़ यात्रा के दौरान उपयोग किये जा रहे सभी मुख्य मार्गो की  ड्रोन कैमरे के जरिये निगरानी रखी जा रही है. आपको बता दे की कावड़ यात्रा का अंतिम दिन 9 अगस्त को है.

https://twitter.com/i/status/1026133800898650112

Related posts

Leave a Comment