बल्लभगढ़ एरिया में दुकानों पर काम कर रहे कर्मचारियों का सत्यापन ना कराने पर की गई कार्रवाई
अपनी तथा शहर की सुरक्षा के हित में, अपने किराएदार, सहायक, ड्राइवर, कुक, सेवक इत्यादि की पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं, आदेश की अवहेलना करने पर कानून के तहत की जाएगी सख्त कार्रवाई: फरीदाबाद पुलिस
फरीदाबाद: गणतन्त्र दिवस को मध्य नजर रखते हुए पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा के द्वारा सभी जोन के डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक और चौकी इंचार्ज को दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सिटी बल्लभगढ़ प्रभारी ने तीन दुकानदारों के खिलाफ दुकान पर काम करने वाले कर्मियों की वेरिफिकेशन न कराने पर कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों में दुकानदार विशाल गुप्ता,अंकुर और सागर वर्मा का नाम शामिल है। आरोपी विशाल फरीदाबाद के सेक्टर 85 का रहने वाला, आरोपी अंकुर बल्लभगढ़ की मुकेश कालोनी का तथा आरोपी सागर वर्मा बल्लबगढ़ का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र में मौखिक तौर पर पीसीआर व एसएचओ मोबाइल की सहायता से किरायेदारों की वेरिफिकेशन कराने के संबंध में अनाउंसमेंट कराई गई थी तथा वेरिफिकेशन ने कराने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। थाना प्रबंधक ने अपने एरिया में वेरिफिकेशन के संबंध में जांच की तो 3 दुकानदारों की दुकान पर काम करने वाले कर्मियों की वेरिफिकेशन न कराने पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है। साथ ही सभी अन्य दुकानदारों और मकान मालिकों को उनके पास रह रहे सहायक, ड्राइवर कुक इत्यादि की पुलिस वेरिफिकेशन कराने के लिए जागरूक किया जाता है। चूंकि आमजन को नहीं पता चलता कि उनके पास किराए पर रहने वाले किराएदार या काम करने वाले सहायक या सेवक का क्रिमिनल रिकॉर्ड कैसा है इसलिए उनकी पुलिस वेरिफिकेशन कराना अति आवश्यक है ताकि पुलिस उनके बैकग्राउंड रिकॉर्ड को चेक करके यह पता लगा सके कि वह कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति तो नहीं है। फरीदाबाद पुलिस की शहरवासियों को सख्त हिदायत है कि उनके पास रह रहे सहायक या सेवकों की को रखने से पहले उनकी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।