क्राइम ब्रांच 56 ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर 1 सीएनजी ऑटो किया बरामद

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने चोरी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शाहिद खान है जो बल्लभगढ़ की कलंदर कॉलोनी का रहने वाला है। दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को फरीदाबाद के एसजीएम नगर थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने एक सीएनजी ऑटो चोरी किया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी छीना झपटी के मुकदमे में जेल जा चुका है। जेल से आने के पश्चात आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सीएनजी ऑटो बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment