दिल्ली: उत्तर रेलवे ने दिल्ली और कानपुर सेंट्रल के बीच चलनेवाली सुपरफास्ट शताब्दी स्पेशल ट्रेन (02033/02034) के फेरों में बड़ा बदलाव करते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उत्तर रेलवे ने इस ट्रेन के फेरे बढ़ा दिये हैं। उत्तर रेलवे की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक दिल्ली और कानपुर सेंट्रल के बीच चलनेवाली यह ट्रेन अब हफ्ते में 6 दिन चला करेगी। रविवार को छोड़कर अब रोजाना यह ट्रेन दिल्ली और कानपुर सेंट्रल के बीच चलेगी। शताब्दी में यह बदलाव एक मार्च से प्रभावी होगा।
सूचना के मुताबिक यह ट्रेन रविवार को छोड़कर रोजाना सुबह 6 बजे कानपुर सेंट्रल से दिल्ली के लिए रवाना होगी। सुबह 7.19 पर यह ट्रेन इटावा में रूकेगी। 7.21 पर इटावा से रवाना होकर यह सुबह 9.10 पर अलीगढ़ पहुंचेगी। अलीगढ़ से यह ट्रेन 9.12 पर खुलेगी और 10.33 पर गाजियाबाद पहुंचेगी। गाजियाबाद में दो मिनट के स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन 10.35 पर दिल्ली के रवाना होगी और 11.20 पर नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल के लिए दोपहर बाद 3.50 पर रवाना होगी। गाजियाबाद शाम 4.22 पर पहुंचेगी। गाजियाबाद से रवाना होने के बाद यह ट्रेन अलीगढ़ में न रूककर सीधे इटावा में शाम 7.05 मिनट पर रुकेगी। इटावा से शाम 7.07 पर रवाना होकर यह ट्रेन रात 8.50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
कोरोना काल में पूरी तरह से परिचालन ठप होने के बाद अब रेलवे पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गया है और रोजाना परिचालन को लेकर नई-नई घोषणाएं हो रही हैं। रेलवे की तरफ से जहां एक ओर कई नई ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है वहीं समय-समय पर ट्रेनों की टाइमिंग, फेरे, रूट और स्टॉपेज को लेकर भी बदलाव किया जा रहा है। इसकी सूचना भी समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से प्रेषित की जाती है।