जलभराव की समस्या को लेकर पार्षद गीता रेक्सवाल ने किया इलाके का दौरा, जल्द पानी निकालने के लिए अधिकारियों को दिए सख़्त आदेश.

फरीदाबाद के वार्ड नंबर 23 की पार्षद गीता रेक्सवाल और प्रदेश के सुशासन विभाग के सदस्य ओम प्रकाश रेक्सवाल ने बरसात के कारण हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर इलाके का दौरा किया.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते कॉलोनियों में बरसात का पानी सड़को पर बह रहा है, जिससे लोगों को निकलने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है..इलाके के सीवर ओवर फ्लो होने की वजह से जगह जगह सीवर की पाइप लाइन टूट चुकी है. जिससे सीवर की गन्दगी सड़कों पर फ़ैलने लगी है. समस्या को गंभीरता से लेते हूए मौके पर मौजूद पार्षद गीता रेक्सवाल ने विभाग के अधिकारियो को पानी जल्द से जल्द निकालने के सख़्त आदेश दिए है, साथ ही सीवर की टूटी हुई लाइन को तुरंत प्रभाव से बदलने के लिए पाइप मंगवाये .

 

इस दौरान इलाके की पार्षद गीता रेक्सवाल और प्रदेश के सुशासन विभाग के सदस्य ओम प्रकाश रेक्सवाल ने कृष्णा कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, सूर्या कॉलोनी, सूर्या नगर, सूर्या विहार, भट्टा कॉलोनी, मोती कॉलोनी, चेतन मार्किट का दौरा किया.

Related posts

Leave a Comment