भारतीय बाजारों में पेट्रोल और डीजल (Petrol & Diesel) की कीमतों का हाहाकार जारी है। घरेलू बाजार में आज लगातार 10वें दिन तेल की कीमतों में आग लगी। गुरुवार 18 फरवरी को पेट्रोल में 32 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 89.88 रुपये हो गया। वहीं डीजल ने भी 32 पैसे की छलांग लगाई। इसके साथ ही दिल्ली में डीजल पहली बार 80.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार (Crude Oil Market) में इस समय उबाल आया है। कल ही लंदन एक्सचेंज में ब्रेंट क्रूड का दाम 64 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। लंदन क्रूड ऑयल एक्सचेंज में कल WTI Crude 0.66 डॉलर बढ़ कर 61.80 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में भी तेजी का ही रूख है। यह 0.99 डॉलर प्रति बैरल बढ़ कर 64.34 डॉलर प्रति बैरल पर गया।
जनवरी और फरवरी में पेट्रोल 06.07 रुपये महंगा हो गया है। सिर्फ फरवरी के 17 दिनों में पेट्रोल 3.14 रुपये तो डीजल 3.53 रुपये प्रति लीटर महंगे हो गए हैं। बीते 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 19 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं डीजल भी इस दौरान 06.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में करीब 17 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तो पेट्रोल 96.32 रुपये पर पहुंच गया है, वहीं भोपाल में डीजल 88.49 रुपये के भाव से बिक रहा है। बिहार की बात करें तो पटना में पेट्रोल 91.95 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 85.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में डीजल 83.86 और पेट्रोल 91.11 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में डीजल 85.31 और पेट्रोल 91.98 पर पहुंच गया है।