दिल्ली-NCR में फिर झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम ने गर्मी से थोड़ी राहत दे दी है. आज सुबह भी राजधानी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बारिश हुई. भीषण गर्मी की तपिश के बाद दिल्लीवासियों के लिए ये झमाझम बारिश काफी राहत देने वाली रही. फिलहाल दिल्ली का मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं आईएमडी से मिला जानकारी के मुताबिक 22 जून तक अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

बारिश की भविष्यवाणी नहीं
इसके साथ ही 21 जून से 24 जून तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की उम्मीद है. हालांकि इस दौरान बारिश की भविष्यवाणी नहीं की गई है.

बिपरजॉय चक्रवात का असर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में बदले मौसम का कारण गुजरात में आया बिपरजॉय चक्रवात रहा. इसके असर भले ही कम हो गया है, लेकिन इसने दिल्ली के मौसम का भी मिजाज बदल डाला. सोमवार को तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बरसात हुई. इससे प्रचंड गर्मी से झुलस रहे लोगों ने राहत महसूस की.

22 जून तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 22 जून तक मौसम सामान्य रहेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश में 22 जून को तेज हवा चलेगी. साथ ही उत्तराखंड में 22 जून तक बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं पंजाब-हरियाणा में आज (20 जून) को तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद जताई गई है. बता दें कि तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश ने मौसम में थोड़ी ही सही लेकिन, लोगों को राहत जरूर दी है.

Related posts

Leave a Comment