शनिवार को अमृतसर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह हादसे में पीड़ितों को देखने पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मौके पर पीड़ित के परिवार के लोगो ने अमरिंदर के खिलाफ नारेबाजी की. हादसे के 17 घंटे बाद अमरिंदर सिंह अस्पताल में लोगों से मिलने पहुंचे, जिसके मद्देनजर पूरे इलाके में भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि रेलवे अपने स्तर पर जांच कर रहा है. हादसे की मस्जिट्रेट जांच होगी, जिसकी रिपोर्ट चार हफ्तों में सौंपे जाने के आदेश हैं. उन्होंने कहा कि कमिश्नर इस घटना की जांच करेंगे. जांच पर पत्रकारों के सवाल पर वो भड़क गए और कहा, ‘जो सवाल आप लोग मेरे से कर रहे हैं, वो मस्जिट्रेट से करों’
आपको बता दे की पंजाब के अमृतसर में विजयदशमी के मौके पर रावण दहन देख रहे सैकड़ों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए. दुर्घटना की परेशान कर देने वाली वीडियो फुटेज दिखा रही है कि जब ये हादसा हुआ तब कई लोग कार्यक्रम की अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. अमृतसर में मनावला और फिरोजपुर स्टेशनों के बीच यह हादसा हुआ. रावण दहन और पटाखे फूटने के बाद भीड़ में से कुछ लोग रेल पटरियों की ओर बढ़ने लगे, जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. उसी वक्त दो विपरीत दिशाओं से एक साथ दो ट्रेनें आईं और लोगों को बचने का बहुत कम समय मिला और ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए. इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में कम से कम 60 लोगों के मारे जाने की खबर है