पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमला, बस से उतार-उतार कर गोली से मारा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बस पर हमला हो गया है. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह हमला मकरान कोस्टल हाइवे पर हुआ. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी. 15-20 हमलावरों ने 17 अप्रैल और 18 अप्रैल की दरम्यानी रात बुज़ी टॉप इलाके में और मकरान कोस्टल हाइवे पर कराची से ग्वादर जा रही 5 से 6 बसों को रोक लिया.

हमलावरों ने बस में सवार यात्रियों के आई कार्ड चेक किए और उनमें से 16 को बस से उतारा और 14 गोली मार दी. वहीं दो यात्री भागने में कामयाब रहे और भागकर पास के चेकपोस्ट चले गए. दोनों घायलों का ओरमारा अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विज्ञापन:

बलोचिस्तान के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मोहसिन हसन बट ने डॉन को बताया कि इस हमले में यात्रियों को निशाना बनाकर मारा गया, क्योंकि इससे पहले वह यात्रियों के आईडी चेक कर चुके थे जिसके बाद उन्हें करीब से गोली मारी गई. फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है. अभी तक हत्या के मकसद और यात्रियों की पहचान के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है

बता दें ऐसा ही हमला 2015 में बलूचिस्तान के मास्टुंग इलाके में 2015 में हुई थी. उस वक्त बंदूकधारियों ने कराची की एक ट्रेन के दो डब्बों में सवार लगभग दो दर्जन यात्रियों का अपहरण कर उनमें से 19 लोगों को मार दिया था. पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान के क्वेटा में हजारा समुदाय को निशाना बनाकर किए गए एक आतंकवादी हमले में करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी.

Related posts

Leave a Comment