पाकिस्तान ने किया हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा को बैन..

पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा पर बैन लगा दिया है. जमात-उद-दावा के साथ ही हाफिज के एक और संगठन फलाह ए इंसानियत पर भी बैन लगा दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले जैश-ए-मोहम्मद पर भी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की सरकार ने 44 आतंकियों को हिरासत में लिया था जिसमें जैश प्रमुख मसूद अजहर का भाई भी शामिल है.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने और उसके बाद पैदा हुए हालात के मद्देनजर पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव है कि वह अपनी धरती पर चल रहे आतंकवाद की फैक्ट्रियों को बंद करे. पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकी संगठनों पर बैन और उनसे जुड़े कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की कार्रवाई इसी कवायद का हिस्सा है.

हालांकि कई हलकों में ऐसी चर्चा है कि पाकिस्तान की यह कार्रवाई महज दुनिया को यह दिखाने के लिए है कि वह आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन ले रहा है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार ने हाफिज सईद के संगठनों पर यह कार्रवाई एंटी टेररिज्म एक्ट 1997 के तहत की है.

Related posts

Leave a Comment