फरीदाबाद पुलिस के जवान मनीष सिंह ने 71 वें राज्य पुलिस गेम में जीता सिल्वर मेडल,

पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा ने किया प्रथम श्रेणी के प्रशंसा पत्र से किया सम्मानित, इनाम के रुप में दिेए 5000/-रु नगद

फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मनीष का जन्म उसके पिता अजमेर सिंह के घर 1 मार्च 1998 हुआ था। मनीष रोहतक जिले के गांव सिंहपुरा खुर्द का रहने वाला है। पुलिसकर्मी की शिक्षा बीए है। मनीष हरियाणा पुलिस में वर्ष 2019 के 2 मार्च को भर्ती हुआ था। मनीष ने पुणे में होने वाले 71 वें पुलिस गेम की प्रतियोगिता में 85 किलोग्राम में सिल्वर मेडल जीता है। मनीष ने प्रथम प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाडी को तथा दुसरी प्रतियोगिता में एसएसबी मिजोरम के साथ जीत दर्ज की है। फाईनल मुकाबला केरला के खिलाडी के साथ हुआ था। मनीष इससे पहले भी सिल्वर और ब्रोस मेडल वर्ष 2018 और 2019 में पढाई के दौरान जीत चुका है।

उन्होने बताया है मनीष अभी एसजीएम नगर पुलिस थाना में तैनात है। आज पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालय में मनीष को सम्मानित करते हुए 5000/-रु नगद व प्रथम श्रेणी का प्रशांसा पत्र दिया है।

Related posts

Leave a Comment