स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) के मोबाइल ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि एलजी अब स्मार्टफोन बिजनेस बंद करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक LG के डायरेक्टर ऑफ बोर्ड ने मोबाइल फोन बिज़नेस खत्म करने की अनुमति पहले ही दे दी थी. ये फैसला तब लिया गया जब स्मार्टफोन कारोबार में कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था. पता चला है कि एलजी अब अपने कर्मचारियों को स्मार्टफोन डिवीजन से दूसरे यूनिट्स में ट्रांसफर कर रहा है. कहा जा रहा है कि एलजी अपने दूसरे कारोबार पर पकड़ बनाने और उस पर फोकस करने पर काम कर रही है.
मौजूदा समय में LG का फोकस उन बिज़नेस को मजबूत करने पर है, जहां से ग्रोथ आ रही है. इनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट्स, कनेक्टेड डिवाइस, स्मार्ट होम्स, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिजनेस टु बिजनेस शामिल हैं. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी का मोबाइल कारोबार 31 जुलाई तक पूरी तरह बंद हो जाएगा.
पिछले महीने की ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एलजी जल्द ही अपने मोबाइल फोन के कारोबार को बेचने के बजाए बंद कर सकता है. कंपनी कथित तौर पर वियतनाम के वेनग्रुप JSC और जर्मन ऑटोमोटिव दिग्गज फॉक्सवैगन एजी के साथ बातचीत कर रही थी, ताकि मोबाइल फोन डिवीजन की बिक्री को आगे बढ़ाया जा सके.
लेकिन स्पष्ट रूप से एलजी मोबाइल्स की सेल अघोषित मुद्दों के कारण नहीं हुई. माना जाता है कि पिछले कुछ महीनों में, एलजी के उन स्मार्टफोन्स का डेवलपमेंट भी रुका हुआ है, जो पहले से ही कंपनी के प्लान का हिस्सा थे. कुछ समय पहले तक नोकिया और ब्लैकबेरी मोबाइल फोन के क्षेत्र में कुछ शुरुआती मूवर्स में से एक था, लेकिन प्रमुख बाजार मूवर्स के रूप में सैमसंग और एलजी भी शामिल थे.
मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट
आज की तारीख में ब्लैकबेरी अब डिसकंटिन्यू हो गई है, नोकिया मूल कंपनी एचएमडी ग्लोबल के तहत स्मार्टफोन बेचता है, लेकिन मार्केट में अपनी उस शेयर को फिर से हासिल करने में विफल रहा है, जो कि प्री-स्मार्टफ़ोन युग में था और अब एलजी भी इतिहास बनने को तैयार हैं. कंपनी ने बताया कि एलजी समय के साथ मौजूदा मोबाइल प्रोडक्ट के ग्राहकों के लिए सर्विस सपोर्ट और सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करेगा जो क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग होंगे.