भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर जीत से की सीरीज़ की शुरुआत…

बुधवार को भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा कर जीत से सीरीज़ की शुरुआत की है. इस जीत से भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से बढ़त बना ली है. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी जमीन पर भारत की सबसे बड़ी जीत भी है. भारत की इस जीत के हीरो गेंदबाज रहे. ‘मैन ऑफ द मैच’ मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके. जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए. युजवेंद्र चहल को दो और केदार जाधव को एक विकेट मिला. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवाकर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस पारी में टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे अधिक 64 रन बनाए. इसके अलावा, मेजबान टीम के लिए कोई भी अन्य बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया. (India vs New Zealand)

इसके जवाब में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 14.5 ओवर शेष रहते ही डकवर्थ लुईस के द्वारा दिए गए निर्धारित 156 रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया. भारत के लिए सबसे अधिक शिखर धवन ने 75 रनों की पारी खेली. धवन ने 103 गेंदों सामना करते हुए छह चौके लगाए. धवन के अलावा कप्तान कोहली ने 59 गेंदों का सामना करते हुए रन 45 बनाए जिसमें तीन चौका शामिल था.

इससे पहले कुलदीप यादव(4/39), मोहम्मद शमी(3/19) और युजवेन्द्र चहल(2/43) की शानदार गेंदबाज़ी की मदद से भारत ने पहली पारी में ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने मेज़बान टीम को 38 ओवर में 157 रनों पर ढेर कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

यह छठा मौका है, जब भारत ने न्यूजीलैंड को आठ या इससे अधिक विकेट से हराया है. वह न्यूजीलैंड को दो बार नौ विकेट और चार बार आठ विकेट से हरा चुका है. लेकिन यह पहला मौका है, जब भारत ने न्यूजीलैंड को उसकी घर पर आठ विकेट से हराया है. इससे पहले न्यूजीलैंड में भारत की सबसे बड़ी जीत का अंतर सात विकेट था. उसने 24 साल पहले ऑकलैंड में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया था.

Related posts

Leave a Comment