शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरसा में डबवाली क्षेत्र के लोक निर्माण विश्राम गृह के परिसर में पौधगिरी अभियान के तहत पौधारोपण किया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में पौधरोपड़ अभियान के तहत बीस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. जिसके तहत राज्य को प्रदुषण मुफ्त रखा जा सके. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी भी दी. साथ ही बच्चों को पर्यावरण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पौधे भी वितरित किये. दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सिरसा के डबवाली में ‘जिये जवान जिये किसान’ रैली को सम्बोधित करने पहुँचते थे.