पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी का एंटीगुआ से एक वीडियो जारी हुआ है। इस वीडियो में उसने कहा है कि उसके ऊपर लगाये गए सभी आरोप झूठे और आधारहीन हैं. उन्होंने गलत तरीके से मेरी संपत्तियों को जब्त किया है. चोकसी ने अपने पासपोर्ट को सस्पेंड किए जाने पर कहा कि पासपोर्ट अथॉरिटी ने यह काम गलत तरीके से किया है.
आपको बता दे कि गीतांजली जेम्स का मालिक मेहुल चोकसी करीब 13,500 करोड़ रुपए के पंजाब नैशनल बैंक घोटाले का आरोपी है. बैंक घोटाला सामने आने की बाद से ही वह देश से फरार हो चुका है. साथ कुछ दिन पहले ही एंटीगा सरकार ने मेहुल चौकसी मामले पर भारत सरकार को बड़ा झटका दिया था. एंटीगा सरकार ने साफ तौर पर चोकसी को भारत भेजने से मना कर दिया था.