जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : सरकार की वीटा प्लांट को बावल बदलने की योजना पर अब विपक्षी दल खुलकर मैदान में आने लगे हैं। शनिवार को पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने बल्लभगढ़ की मुकेश कालोनी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार निजी उद्योगों के दूध उत्पाद को बढ़ाने के लिए योजना बना रही है। प्लांट बदलने से निजी उद्योगों से मुनाफा होगा। इस प्लांट के बदले जाने को लेकर फरीदाबाद, पलवल और नूंह के सभी नेता दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विरोध करें।
इसे लेकर जल्द उन किसानों और युवाओं से गांवों में जाकर हस्ताक्षर कराए जाएंगे, जो वीटा प्लांट में दूध देते हैं। इस प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों से भी हस्ताक्षर कराए जाएंगे। हस्ताक्षर अभियान पूरा होने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। ये कार्य 15 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। वीटा को बचाने के लिए सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों को भी आगे आना चाहिए। दलाल ने कहा कि वीटा प्लांट मदर यूनिट है। बेरोजगार युवाओं ने बैंकों से ऋण लेकर डेयरी खोली हुई हैं, वे अपना दूध प्लांट में देते हैं। सरकार को वीटा प्लांट की क्षमता बढ़ाकर दोगुना करना चाहिए।
बता दें दैनिक जागरण में प्लांट बदले जाने को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए जा रहे हैं। अब राजनीतिक दल भी इसके विरोध में उतर आए हैं। इस मौके पर युवा नेता गिरीश भारद्वाज ने कहा कि वे जल्दी प्रदर्शन करेंगे। जगन डागर ने कहा कि सरकार को जनकल्याण के काम पर ध्यान देना चाहिए। कांग्रेसी नेता वेदपाल दायमा ने कहा कि प्लांट बदले जाने के विरोध में प्रदर्शन और धरने की योजना तैयार की जा रही है।
इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता चौधरी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गंगा विष्णु भी मौजूद थे।