साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने मार्किट में लोगों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

जागरुकता ही बचाव है- फरीदाबाद पुलिस,सोच-समझ कर खोले भेजे हुए लिंक, आप भी हो सकते है साइबर ठगी का शिकार,अपने खाते का मोबाइल मेसेज रखे एक्टिवेट,किसी को न दे बैंक अकाउंट, पिन, सीसीवी, आधार कार्ड, नम्बर की जानकारी,अपने एटीएम कार्ड व क्रेडिट कार्ड का करे सावधानी पूर्वक उपयोग बदलते रहे पिन,ऑलाइन काम करते हुए अपना किसी को न दे एक्सेस,,फ्रॉड होने पर तुरन्त करे 1930 पर कॉल,24 घंटे में होगा पैसा वापस

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत साइबर थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन व उनकी टीम ने सेक्टर-8 मिलन रोड, हनुमान मन्दिर मार्किट और तिगांव में करीब 300 से अधिक लोगों को साइबर व महिला विरुद्ध अपराध के प्रति जागरूक किया।

Related posts

Leave a Comment