सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को भेजा नोटिस

दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई कर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भेजा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को सोमवार सुबह 10:30 के लिए सूचीबद्ध कर दिया। सोमवार को सुबह 10:30 बजे गवर्नर को दोनों पक्षों द्वारा दिए गए लेटर सबमिट किए जाएंगे। गवर्नर का ऑर्डर भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने रविवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि उनके पास महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत है और अगर देवेंद्र फडणवीस के पास बहुमत है तो उन्हें सदन में संख्याबल साबित करना चाहिए। तीनों दलों ने यह भी कहा कि यह लोकतंत्र के साथ ‘धोखा और उसकी हत्या’ ही है कि जब राकांपा के 41 विधायक भाजपा के साथ नहीं हैं, उसके बाद भी सरकार बनाने की मंजूरी दे दी गई।

Related posts

Leave a Comment