करीब 14 वर्ष पहले आरोपियों ने अपने ही गांव के सरपंच के बेटे की करी थी हत्या,आरोपी महेश 10 साल की सजा काट चुका है वहीं आरोपी नवीन उम्रकैद की सजा होने पर हाईकोर्ट से जमानत पर आया था बाहर
फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशानिर्देश तथा एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने दो शातिर अपराधियों को अवैध हथियार सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महेश तथा नवीन उर्फ सोन का नाम शामिल है। दोनों आरोपी बल्लभगढ़ के पन्हेड़ा गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों ने करीब 14 वर्ष पहले अपने साथियों के साथ मिलकर अपने गांव के सरपंच के बेटे राजेंद्र की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें आरोपी महेश को 10 वर्ष तथा आरोपी नवीन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। आरोपी महेश सजा पूरी होने के पश्चात आरोपी जेल से बाहर आ गया वहीं आरोपी नवीन उम्र कैद की सजा होने पर हाई कोर्ट से जमानत पर चल रहा है। आरोपी महेश इसके अलावा अपने ही गांव के रहने वाले उदयवीर की हत्या में भी शामिल था। आरोपी नवीन ने इसके अलावा राजस्थान के सरदार शहर में एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी महेश के खिलाफ सिटी बल्लभगढ़ तथा आरोपी नवीन के खिलाफ सदर बल्लभगढ़ में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।