हरियाणा में लोकसभा चुनाव में जानिए कितने नेताओ की हुई जमानत ज़ब्त…

दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के दौरान देश ही नहीं प्रदेश में भाजपा की आंधी के चलते कोई भी दल अपना खाता नहीं खोल पाया। मुख्य प्रतिद्वंदी दल कांग्रेस का किला पूरी तरह से ध्वस्त हो गया तो क्षेत्रिय दलों की हालत बहुत ही दयनीय रही। अन्य रजिस्टर्ड दलों व आजाद प्रत्याशी तो इस आंधी में टिक ही नहीं पाए। इस लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे सूबे के कुल 223 में से 182 प्रत्याशी तो एक फीसद वोट के लिए भी तरस गए। सोनीपत के प्रदीप चहल सूबे में सबसे कम वोट पाने वाले प्रत्याशी बने।

प्रदीप चहल सोनीपत सीट पर आजाद उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे, मगर उन्हे सिर्फ 128 यानी 0.01 प्रतिशत वोट ही मिले। जबकि प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले करनाल के भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया रहे। उन्हें 9 लाख 11हजार 594 वोट मिले। यह करनाल लोकसभा सीट के वोट का 70.08 प्रतिशत रहा। प्रदेश में सबसे बड़ी जीत भी 6 लाख 56 हजार 142 वोट से उन्हीं की ही रही। उधर, रोहतक सीट को छोड़कर अन्य सीटों पर भाजपा को जबरदस्त बहुमत मिला। जिसकी वजह से 203 प्रत्याशियों की जमानत ही जब्त हो गई।

विज्ञापन:

दूसरी ओर, इस बार भी प्रदेश के मतदाताओं ने मतदान करने में ठीक उत्साह दिखाया था। प्रदेश में कुल एक करोड़ 80 लाख 56 हजार 896 मतदाताओं में से एक करोड़ 26 लाख 81 हजार 536 मतदाताओं ने वोट डाले। जो कि 70.23 प्रतिशत रहा। लेकिन वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 71.86 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि हरियाणा में लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक वोटिंग का रिकार्ड 1977 में 73.26 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
अंबाला में दबा सबसे ज्यादा नोटा.

एक बार फिर अंबाला लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा नोटा का इस्तेमाल हुआ। यहां 7943 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। वर्ष 2014 में भी सबसे ज्यादा अंबाला के ही 7816 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया था। जबकि लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर कुल 41,781 मतदताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। यह आंकड़ा वर्ष 2014 में 34 हजार 220 था।

सोनीपत में सबसे ज्यादा उम्मीदवारों की जमानत जब्त
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 158 की उपधारा चार के तहत जमानत बचाने के लिए उम्मीदवारों को कुल वैध वोटों का 1/6 मत हासिल करना अनिवार्य है। इसी के चलते अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 16, भिवानी -महेंद्रगढ़ में 19, गुड़गांव में 22, करनाल में 14, सिरसा में 18,  सोनीपत में 27, कुरुक्षेत्र में 22, फरीदाबाद में 25, हिसार में 24 और रोहतक में 16 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई।

आधे से ज्यादा वोट भाजपा ने हासिल किए
राज्य में सबसे अधिक 58.02 प्रतिशत वोट बीजेपी प्रत्याशियों ने हासिल किया। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी को 0.36 प्रतिशत, बीएसपी ने 3.64 प्रतिशत, सीपीआई को 0.06 प्रतिशत, सीपीएम को 0.07 प्रतिशत, कांग्रेस को 28.42 प्रतिशत, आईएनएलडी को 1.8 प्रतिशत तथा अन्य को 7.15 प्रतिशत मत मिले।

अंबाला सीट
– कुल प्रत्याशी : 18, एक प्रतिशत से कम वाले : 14
– राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के पूरण चंद को 719 यानी 0.05 प्रतिशत वोट मिले
– कुल मतदाता: 1853577, मतदान:1316235, पोस्टल बैलेट : 2841, नोटा 7943

भिवानी-महेंद्रगढ़
– कुल प्रत्याशी : 21, एक प्रतिशत से कम वाले : 17
– आजाद प्रत्याशी हैप्पी सिंह को यहां सबसे कम 315 यानी 0.03 प्रतिशत वोट मिले
– कुल मतदाता: 1654367, मतदान: 1161115, पोस्टल बैलेट : 13975, नोटा: 2041

फरीदाबाद
कुल प्रत्याशी: 27, एक प्रतिशत से कम वाले 24
– आजाद प्रत्याशी टीकाराम हुड्डा को सबसे कम 249 यानी 0.02 प्रतिशत वोट मिले
– कुल मतदाता : 2071851, मतदान: 1327295, पोस्टल बैलेट: 2828, नोटा: 4986

गुरुग्राम
कुल प्रत्याशी : 24, एक फीसद से कम वाले : 21
– आजाद प्रत्याशी वीरेंद्र को सबसे कम 259 यानी 0.02 प्रतिशत वोट मिले
– कुल मतदाता: 2150668 , मतदान : 1446509, पोस्टल बैलेट: 5071, नोटा: 5389

हिसार
कुल प्रत्याशी : 26, एक फीसद से कम वाले : 22
– प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की प्रत्याशी शशि भारती भूषण को सबसे कम 417 यानी 0.04 प्रतिशत वोट मिले।
– कुल मतदाता : 1631809, मतदान : 1179869, पोस्टल बैलेट : 4769, नोटा: 2957

करनाल
कुल प्रत्याशी :16, एक फीसद से कम वाले: 11
– आदर्श जनता सेवा पार्टी के प्रत्याशी ईश्वर चंद सालवान को सबसे कम 551 यानी 0.04 प्रतिशत वोट मिले।
– कुल मतदाता 1904193, मतदान : 1300722, पोस्टल बैलेट : 2696, नोटा : 5463


कुरुक्षेत्र सीट
– कुल प्रत्याशी : 24, एक फीसद कम वाले : 19
– आपकी अपनी पार्टी (पीपल) के प्रत्याशी नितिन को सबसे कम 467 यानी 0.04 प्रतिशत वोट मिले
– कुल मतदाता : 1657335, मतदान : 1230202, पोस्टल बैलेट : 2740, नोटा : 3198

रोहतक सीट
– कुल प्रत्याशी :18, एक फीसद से कम वाले : 14
– प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रत्याशी मंजू देवी को सबसे कम 313 यानी 0.03 प्रतिशत वोट मिले।
– कुल मतदाता : 1737133, मतदान : 1220571, पोस्टल बैलेट : 10897, नोटा : 3001

सिरसा सीट
कुल प्रत्याशी : 20, एक फीसद से कम वाले : 15
– आजाद प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को सबसे कम 878 यानी 0.06 प्रतिशत वोट मिले
– कुल मतदाता : 1803353, मतदान : 1369486, पोस्टल बैलेट : 2116, नोटा : 4339

सोनीपत सीट
– कुल प्रत्याशी : 29 एक फीसद से कम वाले : 25
– आजाद प्रत्याशी प्रदीप चहल को सबसे कम 128 यानी 0.01 प्रतिशत वोट मिले
– कुल मतदाता : 1592610, मतदाता : 1129532, पोस्टल बैलेट : 5756, नोटा : 2464

Related posts

Leave a Comment