दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के 12306 नए मामले, तीसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

नई दिल्‍ली : देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट 21.48% हैं. बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में नए मामले भी कम हुए और पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है. हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हुई है जो तीसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें है. दिल्‍ली में 10 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत रिपोर्ट हुई हैं.

इस बीच, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के मामलों की संख्‍या बढ़ी है. देशभर में कोरोना के नए केस का आंकड़ा तीन लाख के स्तर को पार कर गया है. गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 3,17,532 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए. इससे पहले, बुधवार को 2.82 लाख केस दर्ज किए गए थे. पॉज़िटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 16 प्रतिशत से ऊपर निकल गई है. इसके साथ ही वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी बढ़कर 9 हजार के पार चले गए हैं.

Related posts

Leave a Comment