आम आदमी पार्टी के 14 सदस्यों को एमसीडी में सदस्य मनोनीत किया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को ही दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष ने आदेश पत्र जारी किया. बताया है कि मनोनीत सदस्यों में आतिशी (कालकाजी), अखिलेश पति त्रिपाठी (मॉडल टाउन), दिनेश मोहनिया (संगम विहार), दुर्गेश कुमार (राजिंदर नगर), गुलाब सिंह (मटियाला), जरनैल सिंह (तिलक नगर) और मोहिंदर गोयल (रिठाला) के अलावा प्रमिला टोकस को आर के पुरम से, राजकुमारी ढिल्लो को हरी नगर से, राजेश गुप्ता को वजीरपुर से, ऋतुराज गोविंद को किराड़ी से, संजीव झा को बुराड़ी से, विनय मिश्रा को द्वारका से और अनिल कुमार बाजपेई को गांधी नगर से एमसीडी के लिए मनोनीत किया गया है.
यह सभी विधायक एमसीडी की बैठकों में शामिल हो सकेंगे. शुक्रवार को ही आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया. इसी के साथ एमसीडी की कार्यकारिणी गठन की कवायद तेज हो गई है. बता दें कि हाल में संपन्न हुए एमसीडी के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल करते हुए बीजेपी को पटखनी दी है. इसके बाद से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में संगठन से लेकर सरकार तक की मजबूती के लिए काम शुरू कर दिया है.