उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के 16,740 नये मरीज सामने आये हैं, जबकि इसी अवधि में 16 संक्रमितों की मौत हो गई. यह जानकारी शनिवार को मिली. मीडिया में चली खबरो के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (New Cases of Covid-19) के 16,740 नये मामले सामने आने से राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,33,165 हो गई है. वहीं 16 संक्रमितों की मौत होने से संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 23,038 हो गई है.
शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के हवाले से कहा गया कि विगत 24 घण्टे में 15,757 तथा अब तक 18,13,485 लोग कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में इस समय कोरोना के 96,642 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें 94,002 घरेलू पृथक वास में अपना उपचार करा रहे हैं और बाकी मरीजों का सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है. प्रसाद के अनुसार लगभग 1.5 प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कुल 2.37 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी और अब तक 9.76 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.